पटना:हम प्रमुख जीतनराम मांझी(HAM chief Jitan Ram Manjhi) ने अपने बेटे को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपने का फैसला किया है. उनकी जगह उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन हम के नए अध्यक्ष होंगे (Santosh Kumar Suman Will be New President of HAM). आज पटना में भीमराम अंबेडकर जयंती पर आयोजित गरीब चेतना सम्मेलन में मांझी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि अब संतोष पार्टी की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: जीतन राम मांझी की गरीब चेतना महासम्मेलन में उमड़ी भीड़, बोले कार्यकर्ता- 'गरीबों के नेता ही सुनेंगे हमारी पीड़ा'
जीतनराम मांझी ने अपने बेटे को सौंपी विरासत: जीतनराम मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बेटे और मंत्री संतोष कुमार मांझी (Minister Santosh Kumar Manjhi) होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं. जब तक कि मेरे शरीर में प्राण रहेगा, तब तक हम पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम संरक्षक के रूप में पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे.