पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा है कि योगी सरकार ने मथुरा (Mathura) के क्षेत्र में मांस, मछली और शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध (Prohibition on the Sale and Consumption of Meat, Fish and Alcohol) लगाया है. हमारी पार्टी इसका स्वागत करती है. दानिश रिजवान ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सबसे पहले बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की. आज उन्हीं द्वारा किये गये कार्यों को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बीमार अयांश को लिए भिक्षाटन कर रही मां नेहा ने कहा- यह नहीं बचा तो मैं जी कर क्या करूंगी
उन्होंने कहा की बिहार से उठी शराबबंदी (Liquor Ban) की आवाज अब सभी जगह गूंजने लगी है. लोग चाहते हैं कि समाज का माहौल अच्छा हो और आज यूपी सरकार ने मथुरा के लिए वही किया है जो जरूरी है. दानिश रिजवान ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण के लिए शराबबंदी बहुत जरूरी है. बिहार में नीतीश कुमार ने इसे कर दिखाया है और इसका फायदा भी बिहार में दिख रहा है. हम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते है कि वो भी अपने-अपने राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू करें. इससे सामाजिक स्थिति में काफी सुधार होगा और देश में भी माहौल बदलेगा.