पटना:मंगलवार को बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए मतदान होना है. जिसे लेकर बिहार में सियासत तेज है. मुख्य रूप से दलित वोट को अपनी तरफ करने की कोशिश बिहार के सभी राजनीतिक दल कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान (BJP National Spokesperson Guru Prakash Paswan) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में महिलाओं और दलितों के लिए बहुत सारा काम किया है. सबसे बड़ा काम शौचालय निर्माण का हुआ है, जिससे महिलाएं काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-बोचहां विधानसभा उपचुनाव: BJP और RJD के लिए बना प्रतिष्ठा का विषय तो मुकेश सहनी का होगा लिटमस टेस्ट
''महात्मा फुले की जन्म जयंती के अवसर पर हम बहुत गर्व से कह सकते हैं कि उनके आदर्श पर चलकर देश के प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं और दलितों के लिए काम कर रहे हैं. देश की पहली पार्टी बीजेपी है, जिन्होंने सबसे पहले संविधान दिवस मनाना शुरू किया है और बाबा साहब अंबेडकर के रास्ते पर चलने का काम किया है.''-गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी