पटनाःकोविड महामारी के दौर में एक तरफ जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अभावमें मरीज दम तोड़ रहे हैं, वही दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में लगे वेंटिलेटर को प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किए जाने का मामला सामने आया है. मामला पटनासिटी स्थित गुरू गोविंद सिंह अस्पताल का है, जहां कुशल ऑपरेटरों के अभाव में वेंटिलेटरों को सिविल सर्जन के आदेश पर निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना, मौत और बवाल: अस्पताल पहुंची पुलिस तो बोले परिजन- जब आपके यहां होगा तब पता चलेगा क्या है व्यवस्था
कैसे हुआ खुलासा?
गुरुगोविंद सिंह अस्पताल से वेंटिलेटरों को शिफ्ट किए जाने के मामले का खुलासा तब हुआ जब वेंटिलेटर को गाड़ी से ले जाया जा रहा था. तभी स्थानीय लोगों ने इस माजरा को देखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बावत जब अस्पताल के अधीक्षक पशुपति नाथ से पूछा गया तो उन्होंने वेंटिलेटर ले जाने की बात को कबूल करते हुए कहा कि पटना सिविल सर्जन के आदेश पर वेंटिलेटर को भेजा जा रहा था.