पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डीजीपी पद से गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस लेकर जेडीयू ज्वाइन की थी. चर्चा थी कि वो बक्सर विधानसभा सीट से जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, ऐन वक्त पर उन्हें टिकट नहीं मिला. इसपर उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जाने लगी. गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया के सामने आकर इसका खंडन किया.
टिकट नहीं मिलने पर बोले गुप्तेश्वर पांडे- जुबान के पक्के हैं नीतीश कुमार, मुझे धोखा नहीं दिया - Gupteshwar Pandey
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के टिकट बंटवारे में बक्सर की सीट बीजेपी के खाते में चली गई, जिसकी वजह से गुप्तेश्वर पांडे को जदयू का सिंबल नहीं मिल सका. लेकिन, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं एनडीए में हूं और एनडीए का प्रचार करूंगा. जेडीयू जिसके साथ भी जाए मैं हमेशा उस गठबंधन का पालन करूंगा
'जुबान के पक्के व्यक्ति हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार'
पूर्व डीजीपी ने कहा कि मैं जेडीयू का सिपाही हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो आदेश होगा मैं उसका बखूबी पालन करूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें कहीं कोई धोखा नहीं दिया है. वे जुबान के पक्के व्यक्ति हैं. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि चुनाव में जो भी समीकरण बनता है, उसके अनुसार अगर परिस्थितियां नहीं बनती तो किसी भी सदस्य को टिकट नहीं मिलता है. लेकिन मैं आज भी जेडीयू में हूं और जरूरत पड़ी तो विधानसभा चुनाव में ए़नडीए के लिए प्रचार करूंगा.
एनडीए में हूं और प्रचार करूंगा- गुप्तेश्वर पांडे
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के टिकट बंटवारे में बक्सर की सीट बीजेपी के खाते में चली गई, जिसकी वजह से गुप्तेश्वर पांडे को जदयू का सिंबल नहीं मिल सका. लेकिन, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं एनडीए में हूं और एनडीए का प्रचार करूंगा. जेडीयू जिसके साथ भी जाए मैं हमेशा उस गठबंधन का पालन करूंगा.