बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: PMCH में गार्ड्स ने RJD विधायक सरोज यादव को बनाया बंधक, बदसलूकी का आरोप - पीरबहोर थाना पुलिस

आरजेडी विधायक सरोज यादव की मां का पीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में इलाज चल रहा है. विधायक के भतीजे ने अस्पताल के गार्ड्स के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद से गार्ड्स भड़क गए. वहीं आरोप है कि जब विधायक पीएमसीएच पहुंचे तो उन्होंने भी गार्ड्स से बदतमीजी की.

PMCH
PMCH

By

Published : Aug 25, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 8:52 PM IST

पटना: राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में आरजेडी के बरहरा विधायक सरोज यादव और अस्पताल के गार्ड्स में कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद से हालात इस कदर बिगड़े की स्थिति गाली गलौज तक पहुंच गई. नाराज गार्ड्स ने विधायक को अस्पताल परिसर में ही बंधक बना लिया.

अस्पताल के 5 गार्ड पर कार्रवाई
ताजा जानकारी के मुताबिक अस्पताल के 5 गार्ड पर कार्रवाई की गई है. विधायक ने पीएमसीएच में गार्ड हायर करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है. पूरे मामले में पीएमसीएच अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना पुलिस
इससे पहले मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस पहुंच कर हालात सामान्य करने की कोशिश में लगी हुई थी. पुलिस अस्पताल के गार्ड्स को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही थी.

विधायक पर गार्ड्स से बदतमीजी का आरोप
बता दें कि आरजेडी विधायक सरोज यादव की मां का पीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में इलाज चल रहा है. गार्डस ने आरोप लगाया था विधायक के भतीजे ने उनके साथ गाली-गलौज की. वहीं ये भी आरोप था कि जब विधायक पीएमसीएच पहुंचे तो उन्होंने भी गार्ड्स से बदतमीजी की.

इसे भी पढ़ें-संविदा पर कार्यरत ANM स्वास्थ्यकर्मियों ने CM आवास का किया घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जो दूसरी कहानी बयां कर रहा था. सीसीटीवी वीडियो में देखा गया कि विधायक के भतीजे को अस्पताल परिसर में मौजूद गार्ड पीट रहे हैं.

इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार पर भतीजे को गार्ड्स ने पीटा
दरअसल अस्पताल में विधायक की मां भर्ती है. उनका भतीजा की उनके मां की दवा लेकर इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार पर मौजूद सुरक्षा गार्डो ने उसे रोका. सुरक्षा गार्डो का आरोप है कि रोकने पर विधायक के भतीजे ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की.

विधायक का आरोपों से इनकार
हालांकि इस मामले पर विधायक का कहना है की मौके पर मौजूद गार्ड ने उनके भतीजे को बेवजह बुरी तरह से पीटा. इस कारण उसके भतीजे ने मौके पर मौजूद गार्ड को चेतावनी दी. लेकिन, कोई अभद्र व्यवहार या गाली गलौज गार्ड्स के साथ नहीं की गई.

राजद विधायक को पीएमसीएच गार्ड्स द्वारा बंधक बनाए जाने एवं उनके भतीजे के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद अस्पताल अधीक्षक बिमल कारक ने कार्रवाई की.आरोपी दोनों गार्ड को बर्खास्त कर दिया. सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे.जल्द एग्रीमेंट रद्द होगा.

Last Updated : Aug 25, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details