पटनाःराजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित आधारशिला कॉम्प्लेक्स में पिछले 30 सालों से काम कर रहे गार्ड पप्पू कुमार की लिफ्ट से गिरकर मौत (Guard Died Due To Fall From Lift) हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने काफी हंगामा किया. हालांकि, मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस तैनात है. लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Patna: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर मां की मौत, बेटे की हालत नाजुक
घटना के संबंध में आधारशिला कॉम्पलेक्स के लिफ्टमैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां का लिफ्ट खराब था. इसके मेंटेनेंस का काम चल रहा था, तभी उससे गिरकर गार्ड की मौत हो गई. हंगामा कर रहे परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं.