पटना:बिहार में ठंड ने जोरदार दस्तक (Cold in Bihar) दे दी है. अभी से ही लोग शाम ढलते ही घर की ओर निकल पड़ते हैं. इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. ऐसे में पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) और प्रशासन की ओर से ठंड को लेकर आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं. राजधानी के रैन बसेरों (Public Night Shelter in Patna) में भी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. ईटीवी भारत ने रैन बसेरे की ग्राइंड रिपोर्टजानने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:बिहार में ठंड का मौसम आते ही बढ़ने लगे सर्दी-बुखार के मामले, बरतें ये सावधानी
पटना के रैन बसेरों की ग्राइंड रिपोर्ट जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के अशोक राज पथ स्थित साइंस कॉलेज के बगल में मौजूद रैन बसेरा पहुंची. इस रैन बसेरे में करीब 25 चौकियां लगाई गई हैं. जहां देर रात तक लोगों को मुकम्मल सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही इस रैन बसेरे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 2 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
पटना के अशोक राजपथ के साइंस कॉलेज के कुनकुन सिंह लेन के ठीक सामने मौजूद इस रैन बसेरे में लोगों को रात्रि 11:00 बजे तक प्रवेश दिया जाता है. आखिरकार इस रैन बसेरे की क्या कुछ स्थिति है, इसे जानने जब ईटीवी भारत की टीम इस रैन बसेरा में पहुंची तो वहां इस ठंड के मौसम में शरण लिए हुए लोगों ने बताया इस रैन बसेरे में उनके ठंड से बचने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां मच्छर और खटमल ने परेशान कर रखा है.