पटना: बीती रात छपरा में हुए गैंगरेप की घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. हालांकि सरकार की ओर से जेडीयू और बीजेपी प्रवक्ताओं ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस मामले पर गंभीर है और दोषी चाहे कोई भी हो किसी को बक्शा नहीं जाएगा.
'किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी सरकार'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि सरकार इस पूरे मामले में गंभीर है. अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है. सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शने वाली है. पूरी तत्परता के साथ जिला प्रशासन और सरकार इस मामले पर नजर बनाए हुए है. पीड़िता को हर हाल में न्याय दिला कर ही मानेंगे.
'पीड़िता के साथ पूरी संवेदना'
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पूरे मामले में सरकार संवेदनशील है. निश्चित ही घटना शर्मसार करने वाली है लेकिन इस पूरे मामले में जो भी संलिप्त हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. कोताही बरतने वालों पर भी कार्रवाई होगी. पीड़िता के साथ पूरी संवेदना है और हम उसके साथ है.
छपरा की घटना पर सरकार की प्रतिक्रिया
शनिवार रात नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि सारण नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता को बाहरी और अंदरूनी तौर पर भी काफी जख्मी किया है. नाजुक हालत को देखते हुए पीड़िता को सारण से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है