बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले सीएम नीतीश- अनंत पूजा है छठ, सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं

लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर शाम के अर्घ्य के दौरान घाटों का निरीक्षण करते हुए लोगों को छठ की बधाई और शुभकामनाएं दी.

Phagu Chauhan

By

Published : Nov 2, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:59 PM IST

पटना:छठ 2019 के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर पटना के घाटों पर स्टीमर से दौरा किया. दोनों ने श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

पटना वासियो को भगवान भाष्कर को अर्घ्य देते देखने खुद राज्यपाल और सीएम नीतीश कुमार गंगा घाटों के भ्रमण पर निकले. राज्यपाल फागु चौहान के साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

स्टीमर से दौरे पर निकले राज्यपाल और सीएम

पटना सिटी तक किया गया भ्रमण
गंगा घाटों का भ्रमण दानापुर के नासरीगंज घाट से शुरू हुआ, जो पटना सिटी के गाय घाट तक जारी रहा. इस दौरान स्टीमर पर सवार सभी राजनेताओं ने एक के बाद एक विभिन्न घाटो पर छठ व्रतियों को डूबते सूर्य को अर्घ्य देते देखा और उनका अभिवादन किया. सीएम के साथ-साथ सभी राजनेता छठ घाटों पर की गई तैयारी से संतुष्ट दिखे और सभी ने शाम को गंगा घाटों का विहंगम दृश्य देखा. नजदीक से छठ महापर्व को सभी देखकर काफी प्रफ्फुलित हुए.

क्या बोले सीएम नीतीश
  • गौरतलब है कि छठ 2019 में सीएम की ये तीसरी यात्रा है, इस दौरान सीएम घाटों के निरीक्षण के साथ साथ इस महापर्व के गवाह भी बने. सीएम सहित तमाम राजनेताओं ने बिहार वासियो के साथ साथ देश भर में जहां-जहां छठ पूजा का आयोजन किया जाता है, सभी को बधाई दी और शुभकामनाएं दी.
    हाथ हिलाकर अभिवादन करते राज्यपाल और सीएम

लोक आस्था का महापर्व है. ये अनंत पर्व है. इसमें सभी की प्रतिबद्धता होती है. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं- नीतीश कुमार, सीएम

सीएम ने भी दिया सूर्य को अर्घ्य
सीएम नीतीश कुमार ने अपने परिजनों के साथ सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके बाद वो पटना के गंगा घाट पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल फागू चौहान मौजूद रहे. स्टीमर से राज्यपाल और सीएम ने अर्घ्य दे रही श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. लोगों ने भी राज्यपाल और सीएम का अभिवादन किया.

परिजनों के साथ सीएम नीतीश कुमार

धूम धाम से मनाया जा रहा है महापर्व
बिहार समेत देश के कई राज्यों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, पटना के सभी घाटों में मेला लगा हुआ है. चारो तरफ छठ मईया के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. शनिवार की शाम को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया है. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details