बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित - Governor honored curruption accused VC

भ्रष्टाचार के आरोपी वीसी एसपी सिंह को राजभवन में बेस्ट वीसी का अवार्ड मिला है. इस सम्मान मिलने के पहले ही मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वर्तमान वीसी ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सारे मामले से अवगत कराया था. इसके बावजूद उन्हें सम्मान दे दिया गया.

भ्रष्टाचार के आरोपी वीसी एसपी सिंह को सम्मान
भ्रष्टाचार के आरोपी वीसी एसपी सिंह को सम्मान

By

Published : Nov 23, 2021, 10:48 PM IST

पटनाः भ्रष्टाचार के आरोपी कुलपति ( Allegations of Corruption Against VC ) को राज्यपाल फागु चौहान ने राज्य के बेस्ट वीसी का अवार्ड ( Best VC in Bihar ) से सम्मानित किया है. जबकि उनपर लूट-खसोट करने का बड़ा आरोप लगाया गया है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा गया था. सुरेंद्र प्रसाद सिंह फिलहाल ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के वॉयस चांसलर ( VC Surendra Prasad Singh ) हैं. उन्हें राजभवन पटना में सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें- जिस पर यूनिवर्सिटी की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी, वही क्यों 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' में लगाने लगे डुबकी?

बता दें कि मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के वर्तमान वीसी प्रोफेसर कुद्दूस ने पूर्व प्रभारी वीसी प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम नीतीश को दिए एक पत्र में लिखा है कि उन्हें 19 अगस्त 2021 को यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के तौर पर जॉइन करना था. वो उस दिन जॉइन करने पहुंचे थे. लेकिन रजिस्ट्रार डॉक्टर मो. हबीबुर रहमान ने अज्ञात कारणों से उन्हें जॉइन करने में 23 अगस्त तक की देरी कराई.

इस बीच ही सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कई फैसले किए, जिसमें लाखों रुपए की अनियमितता हुई. दोगुने दामों में लखनऊ की एजेंसी को आंसर शीट छापने के टेंडर दिए गए. पटना की एक एजेंसी के जरिए आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति में भी आर्थिक अनियमितता की गई. इसके अलावा अन्य मदों में भी पर्दे के पीछे से लूट का खुला खेल चल रहा है.

पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि यही नहीं, इस खेल में उनके साथ अतुल श्रीवास्तव नाम का एक व्यक्ति भी शामिल है. उसके दो मोबाइल नंबरों का हवाला देते हुए पत्र में कहा कि उन पर संबंधित व्यक्ति द्वारा राजभवन के नाम भुगतान के लिए खासा दबाव बनाया जा रहा है.

जानकारी दें कि बीते सप्ताह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के गृह जिले गोरखपुर से लेकर गया में सरकारी घर से करोड़ों रुपए कैश बरामद की थी. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है. करीब 8 महीने पहले सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ जांच की थी और उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन मामला नहीं थमा तो अब एसवीयू को सौंप दिया गया.

दरअसल, बिहार में पहले मुख्यमंत्री स्तर से कुलपतियों के नाम राजभवन को भेजे जाते थे और उसी में से राजभवन चयनित करता था लेकिन अब चयन करने की प्रक्रिया बदल गई है. राजभवन की ओर से पहले विज्ञापन निकाला जाता है और फिर योग्यता रखने वाले आवेदन करते हैं. उसके बाद स्क्रीनिंग कमिटी स्क्रीनिंग करती है. उसके बाद सेलेक्शन कमिटी कुलपतियों का चयन करती है.

सेलेक्शन और स्क्रीनिंग कमेटी में राज भवन और सरकार की तरफ से नॉमिनी होते हैं. पांच-पांच सदस्य दोनों में होते हैं. जब कुलपति के नामों का चयन हो जाता है तो फिर मुख्यमंत्री और राज्यपाल सह कुलाधिपति की सहमति से नियुक्ति करते हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश के कुलपतियों की बिहार में भरमार रही है. इसको लेकर भी शिक्षाविद सवाल खड़े करते रहे हैं. मगध विश्वविद्यालय में तो लगातार कुलपति भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे रहे हैं. उससे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, पटना विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों पर आरोप लगते रहे हैं.

कुलपतियों पर वित्तीय अनियमितता का लगातार आरोप लग रहा है. परीक्षा कराने से लेकर निर्माण कार्यों में टेंडर और अन्य कार्यों को लेकर लगातार कुलपति के फैसलों पर सवाल खड़े होते रहे हैं. यही नहीं प्रोफेसर के तबादले से लेकर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नियुक्ति को लेकर भी आरोप लगते रहे हैं. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के पास से जिस प्रकार बड़ी रकम प्राप्त हुई है, उससे साफ है कि बिहार में उच्च शिक्षा में बड़ा खेल चल रहा है और उसका नुकसान बिहार के छात्रों को हो रहा है.

ये भी पढ़ें: मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी

ये भी पढ़ें: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाकर सभी कर्मियों की हो संपत्ति की जांच: BJP

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details