बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Republic Day 2022: पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के रंग, 8 विभागों की निकाली गई झांकी - राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया

73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebrations) के अवसर पर राजकीय समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संपन्न हुआ. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन (Governor Fagu Chauhan Hoisted The Flag) कर और परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. पढ़ें पूरी खबर..

Republic Day 2022
Republic Day 2022

By

Published : Jan 26, 2022, 1:40 PM IST

पटना:पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration) पर आज पूरे भारत में जोश और खुशी की लहर है. बिहार का राजकीय समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संपन्न हुआ. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन (Governor Fagu Chauhan Hoisted The Flag) किया और परेड की सलामी ली. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर भगत, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-बक्सर में झंडोत्तोलन के दौरान बड़ा हादसा, पाइप में करंट आने से 1 बच्चे की मौत, 3 छात्र घायल

राज्यपाल फागू चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. कानून व्यवस्था, सात निश्चय योजना के तहत बिजली, सड़क और सिंचाई के लिए किए जा रहे कामों की तारीफ की. राज्यपाल फागू चौहान ने समारोह में कोरोना पर सरकार की ओर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की.

समारोह में 8 विभागों की झांकियां भी निकाली गई थी. शिक्षा विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला स्थान, उद्योग विभाग की झांकी को दूसरा और महिला एवं विकास निगम की झांकी को तीसरा स्थान मिला. इस बार 14 टुकड़ियों की परेड की सलामी भी हुई और खास बात यह रही कि महिला अधिकारी काम्या मिश्रा ने परेड की कमान संभाली. समारोह के दौरान काम्या मिश्रा को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई.

समारोह में देश के लिए शौर्य का प्रदर्शन करने वाले बिहार के सैनिकों को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. इनमें कुछ सैनिकों को (मरणोपरांत) पुरस्कार उनके परिजनों को पुरस्कार और सम्मान की राशि दी गई. सीआरपीएफ को बेस्ट पैरेड प्रोफेशनल के लिए तो वहीं एसटीएफ को बेस्ट टर्न आउट प्रोफेशनल के लिए और बेस्ट प्लाटून प्रोफेशनल के लिए आइटीबीपी को चयनित किया गया, जिसे बाद में अवार्ड दिया जाएगा.गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी गेट पर जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी जा रही थी. इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.



यह भी पढ़ें -तीसरी लहर में दिख रहा सेकंड वेब का असर, अन्य बीमारी की चपेट में आए डेल्टा वैरिएंट से ठीक हुए लोग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details