बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल फागु चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि - etv live

राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. पढ़ें रिपोर्ट...

राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 8, 2021, 8:07 PM IST

पटनाः देश के पहले सीडीएएस जनरल बिपिन रावत हमारे बीच नहीं रहे. एक हैलिकॉप्टर क्रैश में उनका निधन (CDS General Bipin Rawat) हो गया. क्रैश में उनकी पत्नी एवं अन्य 11 लोगों की मौत हो गई. राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें- CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Paid Tribute) ने अपने शोक संदेश में कहा है कि इस हादसे से मर्माहत हूं. जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी एवं कुशल नेतृत्वकर्ता रहे. उन्होंने अपनी काबिलियत और सतत परिश्रम की बदौलत थल सेना अध्यक्ष बने. उसके बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया. जनरल बिपिन रावत ने अपने शानदार करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना पदक, विशिष्ट सेवा मेडल सहित कई सम्मान हासिल किया.

उन्होंने कई कठिन सैन्य जरूरतों के वक्त चुनौतियों को सफलता में बदलने का अद्भुत कार्य किया. जनरल बिपिन रावत के निधन से भारत माता ने एक सच्चा सपूत खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan paid tribute) ने भी कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.

बता दें कि बुधवार की सुबह तमिलनाडु के कन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे. इस हादसे में उनका निधन हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.

वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि बहुत ही अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ और चालक दल सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश : रूस निर्मित हेलीकॉप्टर के बारे में जानें सब कुछ

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details