बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दोनों सदनों को संबोधित करते हुए बोले राज्यपाल- बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध पर सरकार ने किया नियंत्रण - विजय सिन्हा विधानसभा के अध्यक्ष

सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा.

Governor
Governor

By

Published : Nov 26, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 12:46 PM IST

पटना : 17 वीं बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार से जारी है. यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. आज से विधान परिषद की भी कार्यवाही शुरू हो गयी. इधर आज राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया.

राज्यपाल फागू चौहान द्वारा कही गयी प्रमुख बातें :-

  • बिहार में कोरोना को लेकर कार्य किया जा रहा है.
  • 1 करोड़ 35 लाख जांच हो चुकी है.
  • बिहार में कोरोना की मौत की दर सबसे कम है .
  • बिहार में समाजिक सौहार्द का पूरा ध्यान रखा गया है.
  • बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध पर सरकार ने नियंत्रण रखा है.
  • बिहार में बिना भेद भाव के विकास किया जा रहा है.
    राज्यपाल का अभिभाषण पार्ट 1.
  • लाखों लोगों तक राशन कार्ड पहुंचाने का कार्य किया गया है.
  • ​बिहार सरकार गरीबों के विकास के लिए कार्य कर रही है.
  • विद्यालय में छात्रों का दाखिला हो इसपर कार्य किया जा रहा है.
  • शिक्षकों की उपलब्धता भी तय की जा रही है.
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है.
  • किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन भत्ता दिया जा रहा है.
    राज्यपाल का अभिभाषण पार्ट 2.
  • कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाया गया है.
  • किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है.
  • राज्यपाल ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है.
  • राजपाल ने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ है, हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है.
  • हर घर नल का जल योजना पर कार्य किया जा रहा है.
  • दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर कार्य जारी रहेगा.
  • शौचालय को लेकर भी बिहार में तेजी से कार्य किया जा रहा है.
  • राज्य सरकार औद्योगिक विकास के लिए​ संकल्पित है.
  • बिहर में नई आद्योगिक नीति 2020 को बनाया गया है.
  • कृषि आधारति उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
    राज्यपाल का अभिभाषण पार्ट 3.
  • पर्यावरण के संरक्षण पर कार्य किया जा रहा है.
  • युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिले इसपर कार्य किया जा रहा है.

सेंट्रल हॉल में भारत माता की जय, जय श्री राम, लाल सलाम के साथ जय भीम के नारे लगे.

Last Updated : Nov 26, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details