बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव वर्ष 2022 की दी बधाई - etv bharat

राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा कि नए वर्ष में हमें शांति, सद्भाव एवं पारस्परिक प्रेम से परिपूर्ण समतामूलक समाज के निर्माण तथा राज्य एवं देश की प्रगति में सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए. पढ़ें रिपोर्ट...

राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई
राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई

By

Published : Dec 31, 2021, 9:27 PM IST

पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नव वर्ष 2022 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी (Governor and CM Wishes all Happy New Year 2022) हैं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2022 समस्त बिहार वासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: बिहार बीजेपी के लिए बड़े बदलाव का रहा साल, किए गए कई परिवर्तन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Wishes Happy New Year) ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सब के सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.

वहीं राज्यपाल फागू चौहान (Governor phagu Chauhan wishes happy new year) ने कहा है कि नए वर्ष में हमें शांति, सद्भाव एवं पारस्परिक प्रेम से परिपूर्ण समतामूलक समाज के निर्माण तथा राज्य एवं देश की प्रगति में सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए. राज्यपाल ने कामना की है कि नूतन वर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, खुशियों और समृद्धि लाए. बिहार समग्र विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे. राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: सेहत पर मंडराता रहा खतरा, कोरोना से लेकर अंखफोड़वा कांड तक ने बढ़ाई विभाग की चुनौती

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details