बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भीमराव अंबेडकर की आज 65वीं पुण्यतिथि : राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - cm salute on death anniversary of baba saheb

देश आज 'भारत रत्न' भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि ( Bhimrao Ambedkar Death Anniversary ) मना रहा है. 'भारत रत्न' की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया.

राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 6, 2021, 12:01 PM IST

पटना:बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आज 65वीं पुण्यतिथि ( 65th death anniversary of Bhimrao Ambedkar ) मनाई जा रही है. देशभर में लोग बाबा साहेब को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने (CM Nitish Tribute To Baba Saheb) बाबा साहब की पुण्यतिथि के मौके पर 'भारत रत्न' बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया.

ये भी पढ़ें : बिहार में ओमीक्रॉन की आहट! विदेश से आये 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि, OMICRON जांच रिपोर्ट का इंतजार

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि पर याद किए जा रहे हैं. आम और खास सभी बाबा साहब को नमन कर रहे हैं. राजधानी पटना में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने बाबा साहब को नमन किया. 65वीं पुण्यतिथि के मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर याद किए गए. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां कलाकारों ने गीत के जरिए बाबा साहब को नमन किया.

राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

राजधानी पटना के हाई कोर्ट के पास स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा के समक्ष लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, खनन मंत्री जनक राम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई गणमान्य नेताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए.

इन्हें भी पढ़ें- Omicron In Bihar: डीएमसीएच अलर्ट मोड में, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तैयार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details