पटना:बिहार को चमकी बुखार से बचाने के लिए केन्द्र सरकार राज्य में स्वर्ण प्राशन टीकाकरण करने जा रही है. चमकी बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य में डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. वहीं, राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में कल डेढ़ सौ बच्चों का टीकाकरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी.
पटना: चमकी बुखार को बाय-बाय करेगा ये आयुर्वेदिक टीका, बस लेने होंगे 6 डोज
केन्द्र सरकार बिहार में स्वर्ण प्राशन टीकाकरण करने जा रही है. राजधानी के आयुर्वेदिक अस्पताल में इसको लेकर पंजीकरण चल रहा है. कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर टीकाकरण होना है. आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में कल डेढ़ सौ बच्चों को टीके लगाने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी.
चमकी बुखार को बाय-बाय
आयुर्वेद को बढ़ावा देने के केन्द्र सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. वहीं, बिहार से चमकी को बाय-बाय कहने के लिए सरकार राज्य में स्वर्ण प्रशान टीकाकरण करने जा रही है. राजधानी के आयुर्वेदिक अस्पताल में इसको लेकर पंजीकरण चल रहा है. कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर टीकाकरण होना है. वहीं, राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में कल डेढ़ सौ बच्चों को टीके लगाने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. वहीं, इसकी जानकारी के लिए आज सुबह से ही अस्पताल में महिलाओं का तांता लगा हुआ है.
बच्चों के लिए संजीवनी है टीका
आयुर्वेदिक अस्पताल के प्राचार्य ने बताया कि स्वर्ण प्राशन टीका बच्चों के लिए संजीवनी है. यह टीका बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. साथ ही कई बिमारियों से लड़ने में कारगर है. उन्होंने बताया कि 6 बार में स्वर्ण प्राशन टीके के डोज लेने है. लेकिन कम से कम तीन डोज लेना बहुत जरूरी है.