बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में 18 अमीनों ने एक माह में नहीं की एक भी मापी, विभाग ने वेतन भुगतान रोकने का दिया आदेश - भू अर्जन के सहायक निदेशक राकेश कुमार

बिहार में काम नहीं करने वाले अमीनों के खिलाफ भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने कार्रवाई करने का आदेश (Land Dispute in Bihar) सभी जिलों को दिया है. भू-अर्जन के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने लापरवाह अमीनों के खिलाफ करते हुए तत्काल उनके मानदेय पर रोक लगाने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

RAMSURAT RAI
RAMSURAT RAI

By

Published : Feb 23, 2022, 12:32 PM IST

पटनाःबिहार में जमीन विवादों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अमीनों की कमी के बीच बड़ी संख्या में अमीनों का परफॉर्मेंस खराब है. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने ऐसे अमीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू (Government Started Action Against Non Performing Amines) कर दी है. विभाग ने नन परफॉर्मेंस वाले सभी अमीनों के मानदेय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- परिवार में बहुमत के आधार पर संपत्ति बंटवारे के लिए कानून बनाएगी बिहार सरकार

भू-अर्जन के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने लापरवाह अमीनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि जनवरी माह में जिस अमीन ने काम नहीं किया है, तत्काल उनके मानदेय को रोक दिया जाए. विभाग को मिली जानकारी के अनुसार जिलों में 18 अमीनों ने जनवरी माह में एक भी मापी का काम नहीं किया है. विभाग ने काम नहीं करने वाले ऐसे अमीनों के बारे में रिपोर्ट और उन पर की गयी कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट तलब किया है.

भूमि विवाद बिहार सरकार के समक्ष बड़ी चुनौती बनी हुई है. मुख्यमंत्री से लेकर राज्य सरकार विवाद को कम करने के लिए लगातार पहल कर रही है. इसके लिए विभाग में अमीन सहित अन्य कर्मियों की तैनाती से लेकर अन्य संसाधनों को बेहतर बनाया जा रहा है. जमीन विवादों के निपटारे में भू के मापी और सीमांकन में अमीनों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी बीच बड़ी संख्या में अमीन मानदेय तो सरकार से ले रहे हैं लेकिन काम निजी तौर पर कर रहे हैं.

वहीं भू-अर्जन के सहायक निदेशक राकेश कुमार की ओर से लापरवाह अमीन के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र जारी होने के बाद से विभाग में खलबली मची हुई है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार लगातार काम नहीं करने वाले अमीनों को चयन मुक्त भी करने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है, ताकि नये सिरे से अमीनों की नियुक्ति की जा सके.

ये भी पढ़ें- भूमि विवाद समाप्त करने को लेकर सरकार की नयी पहल, अब हर केस का होगा अपना यूनिक कोड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details