पटनाःबिहार में जमीन विवादों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अमीनों की कमी के बीच बड़ी संख्या में अमीनों का परफॉर्मेंस खराब है. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने ऐसे अमीनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू (Government Started Action Against Non Performing Amines) कर दी है. विभाग ने नन परफॉर्मेंस वाले सभी अमीनों के मानदेय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- परिवार में बहुमत के आधार पर संपत्ति बंटवारे के लिए कानून बनाएगी बिहार सरकार
भू-अर्जन के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने लापरवाह अमीनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलों को पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि जनवरी माह में जिस अमीन ने काम नहीं किया है, तत्काल उनके मानदेय को रोक दिया जाए. विभाग को मिली जानकारी के अनुसार जिलों में 18 अमीनों ने जनवरी माह में एक भी मापी का काम नहीं किया है. विभाग ने काम नहीं करने वाले ऐसे अमीनों के बारे में रिपोर्ट और उन पर की गयी कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट तलब किया है.