पटनाःबिहार और नेपाल के कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ (Flood In Bihar And Nepal) की स्थिति बनी हुई है. सीमावर्ती क्षेत्रों के हालात चिंताजनक हैं. गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण सीमा से सटे लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित है. इस बीच भारत सरकार की पहल पर भारत नेपाल मित्रता को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पटना से 28 ट्रक बाढ़ राहत समाग्री की खेप नेपाल के लिए रवाना किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 'के है तू... SDO की CDPO... चमड़ी खींच लेंगे' भावी महिला मुखिया प्रत्याशी के सामने बोले पंचायत समिति सदस्य
राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय से शुक्रवार को कमांडेट विजय सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इन ट्रकों को रवाना किया गया है. इन राहत सामग्रियों को नेपाल को सौंपा जाएगा. बता दें कि राहत सामग्री को भारत-नेपाल सहयोग के बैनर तले नेपाल भेजा गया है.
"नेपाल हमारा हमेशा से मित्र राष्ट्र रहा है. वर्तमान में बाढ़ से प्रभावित नेपाल को सहायता पहुंचाने और मुश्किल समय में नेपाल के साथ दृढ़ता के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए यह राहत सामग्री नेपाल की जनता के लिए भेजी जा रही है. इसे भारत नेपाल सीमा पर नेपाल को सौंपी जायेगी.भारत सरकार की पहल और दिशा-निर्देश पर एनडीआरएफ ने फैमिली रिज टेंट, प्लासिटक सीट, सिंथेटिक स्लीपिंग मैट आदि से भरे 28 ट्रकों को नेपाल के लिए रवाना किया गया है."- विजय सिन्हा, कमांडेंट, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ
इसे भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर को कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक, नो मेंस लैंड पर हुआ अतिक्रमण रहा मुख्य मुद्दा
बता दें कि बिहार में कई नदियों के जलस्तर में भले ही कमी दर्ज की गई है, लेकिन राज्य के 16 जिलों की 37 लाख से ज्यादा की आबादी अभी भी बाढ से प्रभावित है. इस बीच, अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि बाढ़ प्रभवित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बांटी गई है.