पटना:आप अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ईटीवी भारत हर रोज आपको इसके बारे में जानकारी देता है. आइये आज हम आपको बताते हैं बिहार और यूपी में हजारों से ज्यादा नौकरी की वैकेंसी निकली हुई है उसके बारे में.
ये भी पढ़ें- आप खेल-कूद में हैं माहिर तो बिहार सरकार में मिलेगी नौकरी, जानिए क्या है प्रक्रिया
इन नौकरियों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएशन किए हुए अभ्यर्थियों के लिए मौका है. सबसे पहले बात करते हैं बिहार की. भरतीय डाक विभाग ने बिहार पोस्ट सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10 वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. कुल 1940 पदों पर भर्ती होगी.
8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी भर्ती (Bihar ANM Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 8853 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उम्मीदवार को 21 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक का आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है.