पटना:राज्य सरकार बिहार पुलिस को समृद्ध बनाने में लगी (Government is Making Bihar Police Prosperous) है. सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में पुलिस भवन निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के लिए साढ़े चार सौ (459.06) करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है. इन पैसों से बिहार के 300 थानों को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा. इन राशि को थाना और ओपी भवन के साथ पुलिस के लिए जरूरी अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर खर्च किया जाना है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस सप्ताह: आज गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन, अंतिम दिन CM नीतीश पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित
500 थाने नए भवन में शिफ्ट:बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार में अब तक लगभग 500 थानों को नए भवन में शिफ्ट किया जा चुका है. 300 भवनों को इस वित्तीय वर्ष में बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा 200 भवनों के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. करीब 57 थाने ऐसे हैं जो कि दूसरे विभाग की जमीन या किराए के मकान में चल रहे हैं. उनके लिए अब तक जमीन चिन्हित नहीं हो पाया है.
57 थानों के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी: उम्मीद है कि जल्द ही इन 57 थानों के लिए भी भूमि चिन्हित की जाएगी और नया भवन बनाया जाएगा. बता दें कि जो नए भवन थानों के लिए बनाए जा रहे हैं. वह जी प्लस 3 रहेगा इसमें थानों के अलावा बिहार पुलिस में भर्ती महिलाओं की आबादी को देखते हुए महिलाओं के लिए बैरेट शौचालय और उनके बच्चों के लिए क्रेच होम होगा. राज्य सरकार पिछले 15 सालों से बिहार पुलिस पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी के तहत जर्जर स्थिति में चल रहे पुलिस थानों या उनके वाहनों को सुधारने की दिशा में लगातार राज्य सरकार प्रयासरत है.