पटना: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा के बाद बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी लगातार काम पर बने हुए हैं.
बुधवार की सुबह मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में कई बैठकें हुई. सबसे पहले मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कई विभागों के प्रधान सचिव और डीजीपी के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में अनाज और अन्य जरूरी चीजों के लिए तनावपूर्ण स्थिति से निपटने की तैयारी किस तरह से की जाए.
खाद्य आपूर्ति विभाग ने किया कमिटी का गठन
मुख्य सचिव ने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज पाल की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया. यह कमेटी सभी जिलों से रोजाना रिपोर्ट लेकर यह बताएगी कि कहां किस तरह का माहौल है. वही पंकज कुमार पाल ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत कर उन्हें कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राशन की कमी ना हो. जो भी दुकानदार राशन भेजे वो अपने भंडारण और कीमतों की जानकारी एक बोर्ड पर लगा कर दुकान के बाहर जरुर ही टांग कर रखे.