पटनाः राजधानी पटना केविश्वेश्वरैया भवन में सुबह-सुबह अचानक आग लग (Fire at Visvesvaraya Bhavan) गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के कारणों के बारे में बिहार सरकार के मंत्रियों ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं विपक्ष की ओर से आगजनी को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
पढ़ें- VIDEO: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग तो पटना पुलिस पर भड़कीं डीजी फायर शोभा अहोतकर
जांच टीम करेगी जांचः पटना के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों में से एक विश्वेश्वरैया भवन में भयंकर आग लगी है और आग से काफी नुकसान होने का अनुमान है. बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग इस भवन में है. बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्रीसुनील कुमार ( JDU Minister Sunil Kumar) का कहना है कि पूरे मामले की जांच होगी जांच में पुलिस पदाधिकारी, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी और समान प्रशासन विभाग के भी पदाधिकारी रहेंगे. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.
दोषियों पर कार्रवाई होगीः वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) का कहना है चूक हुई है या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा और जांच के बाद ही जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग का भी कार्यालय उसी में है और विभाग के मंत्री जयंत कुमार से मेरी बात हुई है उनका भी कहना है कि नुकसान काफी हुआ है पूरे मामले में जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.
आरोप-आग लगी नहीं लगायी गयीः राजद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने आरोप लगाया है कि आग लगी नहीं है, यह लगायी गयी गई है. इस पर इसपर पलटवार करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि जिसकी जैसी सोच है, वैसी ही वे बोलेंगे.