बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: इस्लामपुर-हिलसा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित - Trains were canceled

पटरी से मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना पटना- दानापुर मंडल के इस्लामपुर और हिलसा स्टेशनों के बीच हुई. इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन (many trains affected) प्रभावित रहा.

डिब्बा उतारा
डिब्बा उतारा

By

Published : Aug 4, 2022, 7:42 AM IST

पटना:बिहार के पटना- दानापुर मंडल के इस्लामपुर और हिलसा स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के कुछ डिब्बे (Goods train derailed) पटरी से उतर गए. इस कारण फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. वैसे ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू करने की तैयारी में महकमा जुट गया है.

ये भी पढ़ेःरेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो

लोगों को हुई परेशानीः मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 16.50 बजे दानापुर मंडल के इस्लामपुर और हिलसा स्टेशनों के बीच किमी 32/16 के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बे के पटरी से उतर गए. इस कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रेनों के परिचालन को पुनर्बहाल करने के लिए दानापुर एवं गया से घटना स्थल के लिए एआरटी व क्रेन रवाना हो चुकी है.



ये ट्रेनें रहीं रद्दःपटरी से मालगाड़ी का डिब्बा उतर जाने के कारण तीन अगस्त को इस्लामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03395 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर स्पेशल (Trains were canceled) रद्द रही. वहीं तीन अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी रद्द रहा.

इनका बदला मार्गःतीन अगस्त को पटरी से मालगाड़ी का डिब्बा उतर जाने के कारण इस्लामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया. ट्रेन को इस्लामपुर-नटेसर-राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते चलाया जा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details