बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Gold Shop Loot Case: सर्राफा कारोबारियों ने DM ऑफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन

राजधानी पटना में दिनदहाड़े बाकरगंज सर्राफा मंडी में 14 करोड़ रुपये के गहने लूट (Loot In Bakarganj Patna) के बाद से स्वर्ण कारोबारी आक्रोशित हैं. मामले में पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होता देख व्यवसायियों ने डीएम कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके तत्काल बाद डीएम और एसएसपी ने स्वर्ण व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के साथ पटना के हिंदी भवन में बैठक की.

Bakargang Gold Shop Loot Case
Bakargang Gold Shop Loot Case

By

Published : Jan 22, 2022, 5:02 PM IST

पटनाःराजधानी पटना के बाकरगंज सर्राफा मंडी में शुक्रवार को एसएस ज्वेलर्स शॉप में 14 करोड़ रुपये के गहने की लूट (Gold Shop Looted in Bakarganj Sarafa Mandi) मामले में पुलिस को तत्काल कोई सफलता नहीं मिल पायी है. इसको लेकर स्वर्ण व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित स्वर्ण कारोबारियों ने पटना जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन (Traders Protested In Patna Against Gold Shop Loot) किया. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने समझा-बुझाकर स्वर्ण व्यवसायियों को शांत करवाया.

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तत्काल स्वर्ण व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों के साथ पटना के हिंदी भवन में बैठक (DM and SSP Meeting With Gold Traders) शुरू की. इसमें पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. घटना के बाद से इस मामले में पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी जारी है.

विरोध-प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वर्ण व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने बाकरगंज सर्राफा मंडी लूट में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए स्वर्ण आभूषणों की बरामदगी की मांग की है. स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि आज हालात ऐसे हो गए हैं कि राजधानी पटना में वर्षों से स्वर्ण आभूषणों की दुकान चला रहे सर्राफा व्यवसायी खौफ के माहौल में जीने को विवश हैं.

गौरतलब है कि शुकवार को दिनदहाड़े ग्राहक बनकर लुटेरे एसएस ज्वेलर्स शॉप में घुसे और हथियार के दम पर मिनटों में झोलों में फरकर 14 करोड़ों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. हालांकि भागते वक्त लोगों के हत्थे एक अपराधी लग गया था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. लूट के बाद बाकरगंज सर्राफा व्यापारियों ने लूटकांड के विरोध में बाजार बंद कराकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. घटना के बाद से पटना में पुलिसिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ललन सिंह Vs RCP सिंह: BJP से ज्यादा RCP सिंह से खफा दिखे JDU अध्यक्ष ललन सिंह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details