बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लफंगों से परेशान है मसौढ़ी संस्कृत विद्यालय की छात्राएं, डीएसपी से लगाई मदद गुहार - ईटीवी भारत न्यूज

मसौढ़ी के संस्कृत मध्य विद्यालय के पास लफंगो का कहर कुछ इस कदर बढ़ गया है कि स्कूल की छात्राएं डीएसपी अंकल से मदद की गुहार लगा रही हैं. अवैध रूप से बने ऑटो स्टैंड के पास सैकड़ों लफंगों की जमात रहती है. जिससे छात्राएं परेशान रहती हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 1:00 PM IST

मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी नगर मुख्यालय के थाने से महज कुछ ही दूरी पर संस्कृत मध्य विद्यालय (Sanskrit Middle School) की सैकड़ों छात्राएं इन दिनों लफंगों से परेशान है. दरअसल स्कूल के गेट के ठीक सामने अवैध रूप से बने ऑटो स्टैंड के पास सैकड़ों लफंगो की जमात रहती है. वो ऑटो में बैठ कर दिनभर चरस गांजा पीते रहते हैं और अश्लील गाना बजाते हैं. इसे लेकर छात्राओं ने डीएसपी अंकल से गुजारिश की है कि उन्हे लफंगों से निजात दिलाएं.

पढ़ें-मसौढ़ी के नेतौल मिडिल स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी क्यों? सुनिये क्या बोले प्रभारी प्रधानाचार्य

"स्कूल के मेन गेट पर लफंगो का जमात बना हुआ है, जहां पर दिन भर नशेड़ी लोगों का अड्डा बना रहता है. ये नशाखोरी करते रहते हैं और आपस में लड़ाई करते हैं. जिससे स्कूल के पठन-पाठन पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है. यहां स्थानीय प्रशासन को शिकायत की जा रही है लेकिन कुछ फल नहीं मिल रहा है, ऐसे में मसौढ़ी के नए डीएसपी से अनुरोध है कि इन लफंगों से हमें बचाएं और शिक्षा के मंदिर को प्रदूषित होने से बचाएं."- छात्रा,संस्कृत मध्य विध्यालय, मसौढ़ी


ये भी पढ़ें-रास्ते की मांग को लेकर SDM से ग्रामीणों ने लगाई गुहार, कई वर्षों से रोड नहीं होने से हैं परेशान

लफंगे बजाते हैं अशलील गाने: मसौढ़ी थाना से महज कुछ ही दूरी पर संस्कृत मध्य विद्यालय है, जहां तकरीबन 12 सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. वहां स्कूल के मेन गेट के ठीक सामने अवैध टेंपो स्टैंड बना हुआ है, जहां पर टेंपो में अश्लील गाने दिन भर बजते रहते हैं. छात्राओं को स्कूल आने और जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.



"हमारे स्कूल के मेन गेट के सामने अवैध टेंपो स्टैंड बन गया है जहां पर लफंगों की जमात है, नशेड़ी लोग नशा करते रहते हैं और अश्लील गाने बजाते हैं. हमारे स्कूल की सभी छात्राएं परेशान हैं महिला शिक्षिका भी परेशान हैं ऐसे में डीएसपी साहब आपसे अनुरोध है कि जल्द ही इन लोगों से निजात दिलाएं."-ब्रजेश कुमार, प्रधानाध्यापक

महिला पुलिस बल की तैनाती: घटना की जानकारी मिलने के बाद मसौढ़ी अनुमंडल एएसपी का कहना है कि अविलंब मसौढ़ी थाना को निर्देश दिया गया हैं कि वह स्कूल के पास में पेट्रोलिंग बढ़ा दें और वहां पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती जल्द करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details