पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( CM Nitish Kumar ) 5 साल बाद 'जनता दरबार' ( Janta Darbar ) में आए. आज मुख्यमंत्री ने सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं का निदान किया या भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जाऐगा. इसी क्रम में गया की एक युवती पहुंची और सीएम नीतीश से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवा देने की गुहार लगाते हुए रोने लगी.
युवती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया कि उसने हाल ही में बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( Buddha Institute of Technology ), गया में पॉलिटेक्निक ( Polytechnic ) में नामांकन कराया है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इस वजह से उसने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ( Student Credit Card ) के लिए अप्लाई किया था. लेकिन वह नहीं बन पा रहा.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन गुहार! CM साहब मार्च से ही सैलरी बंद है, किसी ने नहीं की मदद... अब आप पर ही है भरोसा
सीएम नीतीश ने जब उसका आवेदन पढ़ा तो ये बात सामने आयी कि उसने पढ़ाई में गैप लिया था और इस दौरान बिहार सरकारद्वारा मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता का भी लाभ भी उठाया है. जब सीएम ने इस संबंध में पूछताछ की, तो उसने बताया कि इस बात की उसे जानकारी नहीं थी कि बेरोजगारी भत्ता लेने के बाद सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है.
युवती ने कहा कि उसने केवल दो महीने ही बेरोजगारी भत्ता लिया है. अगर इस बात की जानकारी होती, तो वह कभी नहीं लेती. युवती ने कहा कि जो भी भत्ता के तौर रुपये मिले हैं, वह उसे लौटाने को तैयार है. इसके बाद वह नीतीश से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने की गुहार लगाने लगी और फूट-फूटकर रोने लगी.
ये भी पढ़ें- जनता की चैन के लिए 'दरबार' में CM नीतीश, पटना से लेकर औरंगाबाद तक कहर बरपाते रहे अपराधी
युवती की गुहार पर सीएम नीतीश ने तुरंत शिक्षा विभाग को कॉल किया और नियमानुसार युवती को तत्काल योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. इसके बाद युवती ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कह खुशी-खुशी घर लौट गई.