पटनाःपुनपुन थाना क्षेत्र के केवड़ा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई. हादसे की शिकार छात्रा पास के ही पारथु गांव की बतायी जा रही है. तालाब में पैर फिसलने के बाद छात्रा गहरे पानी में फिसल गई. इस दौरान डूबने से छात्रा की मौत (Girl died in pond) हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें-बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें
मिली जानकारी के अनुसार पारथु गांव की रहने वाली दो बहन प्रतिदिन की तरह पोठही के एक कोचिंग में पढ़ने के लिए निकली थी. पढ़ाई के बाद दोनों वापस लौट रही थी. इसी दौरान आरती नामक छात्रा अपनी साइकिल से आगे निकल गई. इस दौरान केवड़ा तालाब के पास उसकी साइकिल की चेन उतर गई. उसने चेन को ठीक किया. इसके बाद हाथ गंदे होने पर वह उसे धोने तालाब किनारे चली गई. हाथ धोने के क्रम में आरती गहरे पानी में चली गई.
इन्हें भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: नवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे