बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में हादसा, हाथ धोने के दौरान तालाब में छात्रा की डूबने से मौत - डूबने से एक छात्रा की मौत

पटना से दुखद हादसे की खबर है. साइकिल ठीक कर तालाब में छात्रा हाथ धो रही थी. इस दौरान छात्रा गहरे पानी में चली गई जिससे उसकी मौत हो हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

girl died
girl died

By

Published : Dec 1, 2021, 7:33 AM IST

पटनाःपुनपुन थाना क्षेत्र के केवड़ा गांव स्थित तालाब में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई. हादसे की शिकार छात्रा पास के ही पारथु गांव की बतायी जा रही है. तालाब में पैर फिसलने के बाद छात्रा गहरे पानी में फिसल गई. इस दौरान डूबने से छात्रा की मौत (Girl died in pond) हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें

मिली जानकारी के अनुसार पारथु गांव की रहने वाली दो बहन प्रतिदिन की तरह पोठही के एक कोचिंग में पढ़ने के लिए निकली थी. पढ़ाई के बाद दोनों वापस लौट रही थी. इसी दौरान आरती नामक छात्रा अपनी साइकिल से आगे निकल गई. इस दौरान केवड़ा तालाब के पास उसकी साइकिल की चेन उतर गई. उसने चेन को ठीक किया. इसके बाद हाथ गंदे होने पर वह उसे धोने तालाब किनारे चली गई. हाथ धोने के क्रम में आरती गहरे पानी में चली गई.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: नवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

पीछे चल रही उसकी बहन ने तालाब के पास आरती के साइकिल को देखकर रुक गई. इस दौरान देखा कि आरती तालाब में डूब रही है. इस पर आरती के बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब में डूबे आरती को तालाब से बाहर निकाला. तालाब से निकाने में काफी देर होने के कारण आरती की मौत हो चुकी थी.

मामले में पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हाथ धोने के दौरान तालाब में छात्रा डूबी है. शव को पोस्टमार्टम हो चुका है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details