बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'ओवैसी की पार्टी का किशनगंज से जीतना बिहार की सामाजिक समरसता के लिए खतरा' - results of by election

बिहार में ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में कमरुल हुदा ने बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी.

गिरिराज सिंह

By

Published : Oct 25, 2019, 10:38 AM IST

पटना : हमेशा अपने बयानो से सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक भूचाल मचना तय है. उन्होंने किशनगंज सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार की जीत पर वार किया है.

गिरिराज सिंह का ट्वीट
गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार के उपचुनाव में सबसे ख़तरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया है. ओवैसी की पार्टी AIMIM जिन्ना की सोच वाली है, ये वंदे मातरम से नफरत करते हैं, इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा है, बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.'

गिरिराज सिंह का ट्वीट

उपचुनाव में AIMIM की जीत
बता दें कि बिहार में ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में कमरुल हुदा ने बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी.

BJP को मिली हार
बता दें कि किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया था. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया था.

लोकसभा में मिली थी हार
जीत के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर जश्न मनाया और अबीर गुलाल खेला. लोकसभा चुनाव में किशनगंज से एआईएमआईएम प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन विधानसभा उपचुनाव में जीत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details