पटना:बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. एआईएमआईएमके 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA Joined RJD) हो गए हैं. इस पर बिहार में सियासत जारी है. इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता (Senior JDU Leader) सह विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Ghulam Rasool Baliavi) ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में एकजुट है. जब उनसे यह सवाल किया गया कि एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गए हैं. इसे जदयू किस नजरिए से देखता है? उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए सरकार 2025 तक के जनादेश को पूरी (Ghulam Rasool Baliavi Said Government Will Run for Five Years) करेगी. सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें-बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल
'किसी के कहीं आने से या किसी के कहीं जाने से बिहार की एनडीए सरकार पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और न ही कोई सोचे कि यहां पर कोई सीएम के लिए कोई वैकेंसी है. बिहार में सरकार के उलटफेर कि कहीं कोई गुंजाइश नहीं है. न कहीं कोई सीएम के लिए वैकेंसी है और ना हीं इसकी कोई संभावना है. अगर कोई सरकार बनाने का सपने देखता है तो यह सच होना असंभव है.'- गुलाम रसूल बलियावी,जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद