बिहार

bihar

ETV Bharat / city

16 अप्रैल को पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन, कई जिलों से कार्यक्रम में शामिल होगें HAM कार्यकर्ता - ईटीवी न्यूज

पटना में हम पार्टी गरीब चेतना महासम्मेलन (Garib Chetna Mahasammelan Will Organize in Patna) का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे. यह कार्यक्रम 16 अप्रैल को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. पढ़ें पूरी खबर...

हम प्रवक्ता विजय यादव
हम प्रवक्ता विजय यादव

By

Published : Apr 7, 2022, 10:08 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंपूर्व मुख्यमंत्रीजीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, (Hindustani Awam Morcha) बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन करेगी. यह कार्यक्रम 16 अप्रैल को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जुड़े दलित कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दलितों के अधिकार को लेकर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें-HAM दफ्तर पर मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

'बिहार में अभी भी दलित समाज काफी पिछड़ा हुआ है, और उनकी स्थिति काफी दयनीय है. दलितों के लिए बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन उसका लाभ सही से उन्हें नहीं मिल पाता है. इस महासम्मेलन में दलितों के बीच मांझी जी उनके अधिकार पर भी चर्चा करेंगे. किस तरह से बिहार सरकार जो उनके लिए योजना चला रही है. उसका लाभ उठाया जाए. वर्तमान में हम बिहार एनडीए के हिस्सा है और हम भी सरकार में शामिल हैं, लेकिन बिहार सरकार ने भूमिहीन दलितों को 5 डिसमिल जमीन मुफ्त में देने की घोषणा की थी, वो वायदे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं.'- विजय यादव, हम प्रवक्ता

गरीब चेतना महासम्मेलन:उन्होंने कहा कि हमारे सुप्रीमो जीतन राम मांझी बिहार में दलित के एक बड़े नेता है, और वो लगातार दलितों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं. इस गरीब चेतना महासम्मेलन के जरिए हम बिहार सरकार को यह याद दिलाएंगे, कि वो दलितों को फ्री में भूमि आवंटित करें. साथ ही जो योजनाएं दलित उत्थान के लिए चल रहा है, उसे तीव्र गति से चलायें. जिससे कि दलित समाज को लाभ होगा, और आर्थिक रूप से वो मजबूत होंगे.

महासम्मेलन के जरिए ताकत दिखाने की चाहत: कुल मिलाकर देखें तो हम पार्टी गरीब चेतना महासम्मेलन के जरिए अपने समाज के लोगों को इकट्ठा कर, कहीं ना कहीं अपनी ताकत दिखाना चाह रही है. इसलिए ही इस तरह का महासम्मेलन करने जा रही है. अब देखना यह है कि जीतन राम मांझी के इस गरीब चेतना महासम्मेलन में कितनी संख्या में दलित कार्यकर्ता पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-HAM नेता संतोष सुमन बोले- झारखंड में भाषा विवाद ठीक नहीं, भोजपुरी और मगही के लिए करेंगे संघर्ष

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details