पटना:एक बार फिर से मसौढ़ी नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022)में परचम लहराने के लिए तैयारी में जुटा है. साफ-सफाई को लेकर एक तरफ जहां वॉल पेंटिंग की जा रही है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं. लेकिन, मसौढ़ी में कूड़े कचरे का अंबार (Garbage Piles Everywhere in Masaurhi) लगा हुआ है. शहर में कूड़े-कचरे का अंबार ही नहीं लगा हुआ है बल्कि उस कूड़े को जलाया भी जा रहा है. ऐसे में परिषद के कर्मचारी लोगों को कैसे स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा मसौढ़ी नगर परिषद, रंगकर्मी अरविंद कुमार को बनाया ब्रांड एंबेसडर
कूड़ा-कचरा जलाने सेहर तरफ दुर्गंध फैल रहा है. आसपास के लोगों को जीना मुहाल हो गया है. शहर के कई हिस्सों में इस तरह से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. जगह-जगह पर कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. शहर के कई वार्डों में बज-बजाती नालियां भी हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे में कैसे नगर परिषद मसौढ़ी स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना बेहतर रैंकिंग ला पाएगा. पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पूर्वोत्तर राज्यों में नगर परिषद मसौढ़ी 47वां रैंक लाया था. लेकिन इस बार, चारों तरफ कूड़े के अंबार में इस बार बेहतर रैंकिंग लाना मुश्किल हो सकता है.