बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट, लेकिन उत्तर बिहार की नदियां अभी भी उफान पर

बिहार में गंगा नदी का जलस्तर (Water Level of Ganga) पिछले दो दिनों से घटने लगा है. पटना जिले के भी सभी घाटों पर गंगा के जलस्तर में गिरावर जारी है. हालांकि उत्तर बिहार की नदियों के उफान में कमी नहीं आई है, जोकि चिंताजनक है.

Ganga water level continues to decline in Bihar
Ganga water level continues to decline in Bihar

By

Published : Aug 18, 2021, 7:23 PM IST

पटना: गंगा के जलस्तर (Water Level of Ganga) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार पटना और उसके आसपास की गंगा नदी में जलस्तरदो दिनों से घट रहा है. हालांकि उत्तर बिहार में गंगा और अन्य दूसरी नदियों में अभी भी उफान है, जिस वजह से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ से भागलपुर में बिगड़ रहे हालात, सड़कों पर चल रही नाव, NH-80 पर चढ़ा पानी

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना जिले के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में भी 42 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. वहीं गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 125 सेंटीमीटर ऊपर है, इसमें भी 45 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है.

पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर 160 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 29 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 76 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 31 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है.

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 118 सेंटीमीटर ऊपर है. कहलगांव में 153 सेंटीमीटर ऊपर है और साहिबगंज में 164 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि फरक्का में ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और सभी स्थानों पर जल स्तर में कमी होने की संभावना है.

वहीं पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर 5 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 55 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. उधर खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 237 सेंटीमीटर ऊपर है.

ये भी पढ़ें: बोले मंत्री संजय झा- 'बाढ़ को लेकर विभाग मुस्तैद, गंडक में फ्लैश फ्लड से हालात गंभीर'

मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 116 सेंटीमीटर ऊपर है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 135 सेंटीमीटर ऊपर है. कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 181 सेंटीमीटर ऊपर है. आपको बताएं कि बुधवार को दीघा घाट पर 50.99, गांधी घाट पर 49.85 और हाथीदह में 43.36 मीटर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details