पटना:राजधानी पटना में केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर (Ganga Water Level Above Danger Mark In Bihar) है. बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं पटना जिला के दीघा घाट में 8 सेंटीमीटर नीचे था. पटना जिले के गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 57 सेंटीमीटर ऊपर है. पटना जिले के हाथीदह में गंगा नदी का जलस्तर 51 सेंटीमीटर ऊपर है. वही भागलपुर जिले के कहल गांव में गंगा नदी का जलस्तर 29 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा के अलावे सोन नदी में भी उफान है.
ये भी पढ़ें-गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही है वृद्धि, वार्निंग लेवल के पार बह रही गंगा
बिहार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर :मिली जानकारी के अनुसारपटना के मनेर में सोन नदी (Son River In Patna) का जलस्तर 28 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा सोन के अलावे बूढ़ी गंडक खगड़िया जिले में 27 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है. कटिहार जिले में कुरसेला में कोसी नदी खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर है. पिछले 24 घंटे में 50 मिलीमीटर से जिन इलाकों में बारिश हुई है. उसमें बाल्मीकि नगर में 87 मिलीमीटर, बेनीबाद में 51 मिलीमीटर, रोसरा में 51 मिलीमीटर, जयनगर में 61 मिलीमीटर, चनपटिया में 60 मिलीमीटर, ललबगिया घाट में 90 मिलीमीटर बारिश हुई है.
बिहार में बाढ़ जैसे हलात :गौरतलब है किबिहार में कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पटना में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी (Water Leval Rising Of Ganga River) हो रही है. राजधानी में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल को 63 सेंटीमीटर कर चुका है. आने वाले कुछ घंटों में और बढ़ोतरी का अनुमान है. केंद्रीय जल आयोग (central water commission) के आंकड़े के अनुसार गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी पटना में गंगा का डेंजर लेवल का मानक 50.45 मीटर (Ganga Danger Leval In Patna) माना जाता है. फिलहाल गंगा का जल स्तर 52.01 मीटर है. वहीं पटना में अबतक का गंगा का अधिकतम जल स्तर 52.52 मीटर (Highest Water Leval) रहा है.