बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: रामनगर दियारा के कई घरों में घुसा गंगा का पानी, सड़कों पर रहने को मजबूर लोग - water enterd many houses in Ramnagar Diara

पीछले तीन-चार दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण रामनगर दियारा में कई घरों में पानी घुस गया है.

डराने लगी नदियां

By

Published : Aug 26, 2019, 12:07 PM IST

पटना: गंगा का बढ़ता जलस्तर रामनगर दियारा के लोगों के लिए खतरनाक साबित होता दिख रहा है. यहां कई घरों में गंगा का पानी घुसने के कारण लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिल रही है.

रामनगर दियारा के कई घरों में घुसा गंगा का पानी

बाढ़ का खतरा
गौरतलब है कि पीछले तीन-चार दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण रामनगर दियारा में कई घरों में पानी घुस गया है. वहीं, बाढ़ रोड के पास भी गंगा नदी का पानी पहुंच चुका है. जिसके चलते बाढ़ शहर में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लोग सड़कों पर झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं.

खेतों में भरा गंगा का पानी

स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई भी सहायता नहीं दी जा रही है. लोगों ने बताया कि खेत खंडा भी डूब चुका है. जिसके कारण मवेशियों के लिए चारा मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है.

सड़कों पर रह रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details