पटना:राजधानी पटना में इस बार बड़े धूमधाम से दशहरा पूजा का आयोजन (Dussehra Puja Organized In Patna) हुआ. पिछले वर्ष की तुलना में मूर्तियों और पंडालों की संख्या भी अधिक रही. जिला प्रशासन की ओर से मूर्तियों के विसर्जन के लिए दीघा गंगा घाट पर गंगा की धारा से 20 मीटर की दूरी पर 2 अस्थाई कृत्रिम तालाब तैयार किए गए. इन्हीं तालाबों में शहर के तमाम मूर्तियों का विसर्जन हुआ. लेकिन कई लोगों ने जो छोटे मूर्ति स्थापित किए थे. उन्होंने तमाम प्रशासनिक पहल के बावजूद पूजन सामग्री का कचरा और छोटी मूर्तियों को गंगा की धारा में ही विसर्जित किए. अस्थाई कृत्रिम तालाब में मूर्तियों के विसर्जन के बाद उन मूर्तियों से भी पूजन सामग्री के कई कचरा (Garbage Of Durga Puja) निकले हैं. कपड़ा, प्लास्टिक इत्यादि अन्य कचरा गंगा किनारे इकट्ठा हुआ है. लगभग 5 टन कचरा जमा हो चुका है. लेकिन निगम प्रशासन की ओर से इसे उठाकर कचरा डंपिंग यार्ड तक नहीं ले जाया जा रहा है. जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है.
ये भी पढ़ें-यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और प.बंगाल की 1080 औद्योगिक इकाइयां गंगा को कर रहीं प्रदूषित
दुर्गा पूजा के कचरा से गंगा हो रही प्रदूषित :मूर्तियों के विसर्जन से गंगा की धारा प्रदूषित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अस्थाई कृत्रिम तालाब तैयार किए. जहां मूर्तियों के विसर्जन किए गए. इसके अलावा निर्देश यह भी था कि इन मूर्तियों के विसर्जन से जो कचरा निकलेगा उसे नगर निगम की गाड़ी आकर उठाएगी और फिर कचरा डंपिंग यार्ड तक ले जाएगी. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. गीला कचरा सूखा चुका है और प्लास्टिक, कपड़ा इत्यादि अन्य पूजन सामग्री का कचरा उड़कर के गंगा नदी में जा रहा है. नदी किनारे भी काफी मात्रा में पूजन सामग्री का कचरा इकट्ठा है. जो धारा से टकराने के बाद गंगा नदी में बह रही है. नदी किनारे फूल, पत्ती, प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक के थैले, मिट्टी और प्लास्टिक के बर्तन, ढकना इत्यादि दलदल में धंस रहे हैं. जिससे नदी की धारा के किनारे कीचड़ उत्पन्न हो जा रहा है. यहां आने वाले लोगों की समस्या यह है कि छठ पूजा का भी समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में घाट यदि इस प्रकार गंदे रहे तो छठ व्रतियों को परेशानी होगी.