पटना: पटना पुलिस (Cyber Crime in Patna) के हत्थे चढ़े साइबर अपराधी (Cyber Criminal) गौतम कुमार व मुन्ना पर शिकंजा कसता जा रहा है. साथ ही जांच में उनके खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि इन साइबर अपराधियों का साम्राज्य पूरे देश में फैला था. इससे ठगों ने अकूत संपत्ति कमाई है.
ये भी पढ़ें: साइबर शातिरों की पहचान करने पटना पहुंची राजस्थान पुलिस, नालंदा से राजस्थान फोन कर करते थे ठगी
जांच में पुलिस को पता चला है कि गिरोह का फरार सरगना संतोष व शंभू के गुर्गों द्वारा दिल्ली और जोधपुर में भी कई लोगों के खाते से लाखों की ऑनलाइन ठगी की गई है. ठगी के कई बड़े मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस को भी इस गिरोह के बारे में सटीक जानकारी मिली थी. दिल्ली पुलिस जब इनके पीछे पड़ी तो अपराधी दिल्ली से भागकर पटना में आकर छिप गए थे. लोकेशन मिलने पर दो माह पूर्व दिल्ली पुलिस पटना आई थी. करीब एक सप्ताह तक पटना और नालंदा में छापेमारी भी की थी लेकिन ये साइबर अपराधी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गये थे लेकिन पत्रकारनगर थाने (Patrakar Nagar Police Station in Patna) की पुलिस ने दो बड़े शातिरों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफल रही थी.
साइबर अपराधियों के तार दिल्ली से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. जोधपुर पुलिस के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी पटना पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में अहम जानकारी हासिल की है. माना जा रहा है कि जेल गए गौतम और मुन्ना से पूछताछ करने के लिए कभी भी दिल्ली पुलिस पटना धमक सकती है.
पत्रकारनगर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ करने में सफल हुई है. दोनों गिरोहों के सरगना संतोष व शंभू को अबतक पकड़ा नहीं जा सका है. दोनों की आखिरी लोकेशन पटना और झारखंड मिली थी. पुलिस को आशंका है कि दोनों बिहार छोड़कर नेपाल भाग गए होंगे. अलावा इसके साइबर अपराधियों के गिरोह में शामिल नवादा का रवींद्र नाथ चौधरी, राकेश कुमार, ओंकार, गजेंद्र नाथ भुइयां तथा नोएडा का मुकेश कुमार भी फरार है.
ये भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड करके कमाई अकूत संपत्ति.. ऐसे बनाता था भोले-भाले लोगों को शिकार
इसी कड़ी में (Rajsthan Police In Patna) पटना के पत्रकार नगर थाने पहुंची राजस्थान पुलिस ने कई खुलासे किये हैं. जोधपुर थाने की पुलिसकर्मी नंदलाल मीना ने बताया कि जोधपुर में लगातार साइबर ठगी के मामले में आ रहे हैं. जितनी भी ठगी हुई है सबके लोकेशन बिहार से जुड़े हैं और खासकर नालंदा जिले से हैं.
राजस्थान पुलिस के अनुसार जब दोनों गिरफ्तार अपराधियों की तस्वीर दिखायी गयी तो एक साइबर ठग मुन्ना कुमार जिसके पास से 60 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. उसका चेहरा लगभग उनके रिकॉर्ड से मिल रहा है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि एक ही सिम कार्ड से कई जगहों का लोकेशन आ रहा है और पैसे निकाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई और जगहों पर पुलिस छापेमारी करने जायेगी.