पटना: त्योहारों और शादी ब्याह के सीजन (Festive season) में भारी संख्या में लोग देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों से बिहार अपने घर आते हैं. उसके बाद वे अपने-अपने गंतव्यों की ओर लौटने लगते हैं. उस दौरान ट्रेनोंमें बेतहासा भीड़ होती है. इसी का फायदा ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी (Black Marketing of Train Tickets) का अवैध धंधा करने वाले उठाते हैं. मनमाने दर पर टिकट बेचते हैं. एक बार फिर यह धंधा जोर पकड़ने लगा है.
ये भी पढ़ें: तेज-तेजस्वी की 'बिगड़ी' बनाने.. बिहार आ रहे हैं लालू
पटना (Patna) में आरपीएफ ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पटना जंक्शन के पास एक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी में छापेमारी की गई. वहां से फर्जी पहचान पत्र के आधार पर 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य की बुकटिकटों की बरामदगी की गयी. ट्रेन टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में आरपीएफ ने इंडिया टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है.