पटना/मधुबनी:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी नेता गजेन्द्र झा (BJP Leader Gajendra Jha) पर गाज गिरी है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनको 15 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण मधुबनी जिला कार्यालय को देना होगा.
ये भी पढ़ें: 'जो पंडित मांस-मदिरा का सेवन कर पूजा कराने जाते हैं, उसको एक नहीं हजार बार @$#&#.. कहेंगे'
इधर, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन किया है. इस कार्रवाई से ये साफ जाहिर हो गया है कि एनडीए में बड़े नेताओं को लेकर अगर गठबंधन के कोई भी नेता बयानबाजी करते है तो ये बर्दाश्त नहीं होगा, ये सन्देश बीजेपी ने दे दिया है.
"मांझी जी को लेकर और कई बीजेपी नेता भी बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि मांझी जी ने अपने बयानों को लेकर खेद प्रकट कर चुके हैं. उनको लेकर कोई भी गठबंधन के नेता अगर अनर्गल बयानबाजी करते हैं तो उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वो अपने सीमा में रहकर ही प्रतिक्रिया दें"- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
दरअसल, ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Controversial Statement on Brahmins) देने के बाद नाराज बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने मधुबनी में ऐलान किया था कि हम प्रमुख जीतन राम मांझी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही जिंदगी भर उसका भरण पोषण किया जाएगा.