पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) के छठे चरण में दो दौर की काउंसलिंग के बाद अब तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी इंतजार में बैठे हैं. इधर, शिक्षा विभाग ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की आचार संहिता की वजह से निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है. निर्वाचन आयोग के निर्णय पर ही सरकार काउंसलिंग पर फैसला लेगी. इसे लेकर एक-दो दिन में फैसला हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल
ईटीवी भारत छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी जानकारियां आप तक सबसे पहले पहुंचाता रहा है. हमने आपको बताया था कि बिहार में अभी तीसरे दौर की काउंसलिंग नहीं बल्कि उसके पहले दूसरे दौर की काउंसलिंग को शिक्षा विभाग पूरा कराएगा.
दूसरे दौर में 12 सौ से अधिक नियोजन इकाइयों में विभिन्न वजहों से काउंसलिंग नहीं हो पाई थी. इसमें करीब 11,000 पदों के लिए काउंसलिंग होनी है. शिक्षा विभाग ने ऐसी नियोजन इकाइयों की पहचान के लिए समीक्षा बैठक भी की थी. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते काउंसलिंग की अगली डेट को लेकर फैसला हो सकता है. काउंसलिंग इसी महीने के आखिर तक कराने की संभावना है.