पटनाः बिहार में बेरोजगारी (Unemployment in Bihar) चरम पर है. इसी बीच नौकरी के नाम पर ठगी(Fraud of Lakhs in the Name of Job ) जोरों पर है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां युवक से सिपाही भर्ती के नाम पर 8 लाख की ठगी की गई है. मामले में बिहार पुलिस में कार्यरत सिपाही और उसक बेटे को आरोपी बनाया गया है. मामले में एसके पुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें-ब्वायफ्रेंड के लिए छोटी बहन को दे दी पति, BF ने दिया धोखा तो मांगने लगी हसबैंड, दोनों का दावा- बहुत प्यार करते हैं उनसे
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी बताकर सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर राजा कुमार कुशवाहा से आठ लाख रुपये की ठगी की गई है. ठगी के शिकार राजा कुमार गोपालगंज के बैंकुंठपुर निवासी है. ठगी करने का आरोप पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही मुमताज और उसके बेटे एजाज खान उर्फ खुर्शीद आलम पर है.
पीड़ित राजा कुमार कुशवाहा के मुताबिक, वह एसकेपुरी थाना क्षेत्र के राजापुल किस्टो काम्लेक्स गेट नंबर 28 के पास शंभू सिंह के मकान में किराए पर रहता था. वर्ष 2019 में निकली सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एजाज खान उर्फ खुर्शीद आलम से हुई. एजाज ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि हमारे मार्गदर्शन में रहकर तैयारी करो तो तुम्हें नौकरी दिला दूंगा. उसका हाव-भाव और रहन सहन भी पुलिस अधिकारी जैसा ही था.