बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PMCH का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, हुए फरार

पटना के नौबतपुर में पीएमसीएच (PMCH) का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए और फरार हो गए. कई नामों से डॉक्टर दंपत्ति ने कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

PMCH का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये
PMCH का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये

By

Published : Sep 14, 2021, 6:55 AM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) से सटे नौबतपुर में एक दंपत्ति ने खुद को पीएमसीएच (PMCH) का डॉक्टर बताते हुए गांव के लोगों से रुपए ठग लिए और रफूचक्कर हो गए. पूरा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के पिपलावा गांव का बताया जा रहा है. जहां पीएमसीएच का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए.

ये भी पढ़ें- बेतिया: शादी का झांसा देकर भागलपुर की महिला से 2 लाख की ठगी

इस संबंध में नौबतपुर के पिपलावां निवासी अंजनीश कुमार ने बताया कि नौबतपुर में उनकी एक दवाई की दुकान है. इस बीच मोहनी पोखर के निवासी डॉक्टर आरके झा नाम के व्यक्ति एक दिन उनकी दुकान पर आकर मिलते हैं और खुद को पीएमसीएच के चिकित्सा पदाधिकारी बताते हैं. मोहनी पोखर में उन्होंने करोड़ों रुपए लागत से एक आलीशान मकान बना रखा है. उन्होंने अपने मकान पर पीएमसीएच में डॉक्टर होने का नेम प्लेट भी चिपका रखा है. इसके अलावा अपनी गाड़ी पर भी चिकित्सक का स्टीकर चिपका रखा है. इसको देखकर लोग उनके झांसे में आ गए.

दवाई खरीदारी के नाम पर उन्होंने अंजनीश कुमार से 28 लाख 69 हजार की दवाई खरीदी और बदले में अलग-अलग तारीख के चेक भी दिये. जब अंजनीश ने उन चेक को बैंक में डाला तो उनके चेक बाउंस कर गए. डॉक्टर से काफी प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो सका. इस बीच डॉक्टर मौके का फायदा उठाकर अपना घर बंद करके फरार हो गए. अंजनीश ने डॉक्टर के खिलाफ न्यायालय से लीगल नोटिस भी भेजा. इसके बाद भी कोई असर नहीं होता देख नौबतपुर थाने में डॉक्टर राम कुमार झा और उनकी पत्नी बबीता देवी के खिलाफ फर्जी तरीके से पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-MP से बिहार आकर फंस गये ये बेचारे, लड़की तो मिली नहीं, लुट गये 60 हजार

वहीं, आशापुर विक्रम निवासी मनीष कुमार ने बताया कि डॉ. राम कुमार झा ने उनसे हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपए ऐंठ लिये हैं. इसके बदले में उन्होंने जो चेक दिए वो भी बाउंस कर गए. मनीष ने बताया कि डॉ. राम कुमार झा मोहनी पोखर गांव में कई नामों से जाना जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि आधार कार्ड पर इस व्यक्ति का नाम राम कुमार राय है और यह व्यक्ति बिहार के सहरसा का निवासी है.

इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि थाना क्षेत्र के पिपलावा गांव निवासी अंजनीश कुमार ने थाने में डॉक्टर दंपत्ति के ऊपर फर्जी तरीके से पैसे ठगने को लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस आवेदन के आधार पर जांच करने में जुट गई है. साथ ही फरार दंपति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details