पटनाःबिहार की राजधानीपटना में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चौथा स्थापना दिवस मनाया (Fourth Foundation Day of Dakshin Bihar Gramin Bank) गया. समारोह का आयोजन पटना के आर ब्लॉक के पास रविंद्र भवन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा बिहार के ग्रामीण इलाकों के विकास में ग्रामीण बैंक का योगदान काफी अहम रहा है. इस दौरना उन्होंने बैंक की ओर से कई नई स्कीमों और बैंक से जुड़ें पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया.
ये भी पढ़ें: कभी गरजती थीं नक्सलियों की बंदूकें, आज फूलों की खेती से रंगीन हो रही है फिजां
स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ एसए जावेद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बैंक की पहुंच काफी अच्छी है. बहुत संख्या में लोग इससे जुड़े हुए हैं. बैंक के माध्यम से सरकार की आर्थिक योजनाओं का लाभ लोगों को आसानी से मिल रहा है. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.