पटना:शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे. जहानाबाद दंगे के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आरजेडी के सदस्यों ने हंगामा किया. विधायकों का तेवर देख विधानसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
11 बजे से शुरू हुई कार्यवाही
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की. वेल में पहुंचकर आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यवाही के दौरान विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़े- NRC के भेंट चढ़ गए जनहित मुद्दे, शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में खूब हुआ हंगामा
हंगामे के बीच प्रश्नकाल
हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलता रहा. बीजेपी के मिथिलेश तिवारी के सवालों का जवाब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया. सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर विधानमंडल पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इसके जरिए सरकार को आइना दिखाना चाहते हैं. वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
तीसरे दिन दिन एनआरसी के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा
सत्र के तीसरे दिन भी एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी था. विपक्षी दलों ने वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई थी.
विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कांग्रेस का प्रदर्शन
इससे पहले तीसरे दिन राज्य में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि बिहार के कई जिलों में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. विधायक बंटी चौधरी ने अलीगंज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां दलितों को पीटा गया और सिर मुड़वाकर घुमाया गया. लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.