बिहार

bihar

ETV Bharat / city

इंटरमीडिएट के चौथे दिन की परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों में उत्साह - परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा

सुबह 9:30 बजे से इंटरमीडिएट के चौथे चरण की परीक्षा शुरू हुई, जो 11:15 तक चली. उसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होकर 5:00 बजे तक चलेगी. इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं.

inter
inter

By

Published : Feb 6, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 1:08 PM IST

पटना:वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के चौथे दिन की परीक्षा शुरू हो गई है. प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षा हुई. परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला.

5 बजे तक चलेगी परीक्षा
बता दें कि सुबह 9:30 बजे से इंटरमीडिएट के चौथे चरण की परीक्षा शुरू हुई, जो 11:15 तक चली. उसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होकर 5:00 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया और वेब टेक्नोलॉजी, योगा और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी.

पटना में सुरक्षा के खासा इंतजाम
पटना में अधिकतर परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं. पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी को भी परीक्षा सेंटर के मुख्य द्वार पर तैनात किया गया है. मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट बारीकी के साथ परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही सेंटर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति देते दिखे.

पटना में इंटरमीडियट की परीक्षा

औरंगाबाद में परीक्षा को लेकर इंतजाम
औरंगाबाद में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 40,468 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. पूरे जिले में 20 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सभी परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों चप्पल और जूते भी बाहर निकलवा लिए गए.

औरंगाबाद में इंटरमीडियट की परीक्षा

बांका में इंटर की परीक्षा
बांका में परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैनात हैं. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए आला अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है. केंद्रों के आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

बांका में इंटरमीडियट की परीक्षा

यह भी पढ़ें-जानिए कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम

Last Updated : Feb 6, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details