पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) जनता दरबार (Janta Darbar)में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री शिक्षा, स्वास्थ सहित एक दर्जन विभागों से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं. जनता दरबार के बाहर भी कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं. अपने पड़ोसी से परेशान एक महिला 4 साल की बच्ची के साथ मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची है. महिला का कहना है कि पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. वह पिछले 1 साल से परेशान कर रहा है. पीड़िता अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: छात्र ने CM से पूछा- नौकरी नहीं दे पायेंगे इसीलिए B. Ed. वालों को नहीं देते स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ?
राजधानी पटना की रहने वाली प्रिया अपनी 4 साल की बच्ची वाणीका के साथ जनता दरबार के बाहर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची हैं. जनता दरबार के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है लेकिन अब तक मुख्यमंत्री कॉल नहीं आया है. अपने पड़ोसी से परेशान प्रिया बच्ची के साथ गुहार लगा रही है कि सरकार मदद करे.
प्रिया का कहना है कि पड़ोसी कभी गेट उखाड़ दे रहा है और उसकी चोरी भी कर लेता है. सीसीटीवी फुटेज थाने में देने के बाद भी एफआईआर नहीं हुआ. प्रिया का कहना है कि डीएम से मुलाकात की थी. डीएम ने कहा कि 2 दिनों में आपका काम हो जाएगा लेकिन कुछ भी एक्शन नहीं हो रहा है. प्रिया का यह कहना है कि जमीन उसके परिवार के पास पिछले 43 सालों से है. पहले मेरी मां लड़ती रही और अब मैं लड़ रही हूं. मेरी बेटी भी परेशान है.
ये भी पढ़ें: पटना में जाप नेता को पहले घर से बाहर बुलाया, फिर मार दी गोली
4 साल की बच्ची वाणीका का कहना है कि पड़ोस में गंदे अंकल हैं. ढेला फेंकते हैं. प्रिया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है. इसीलिए वह उनसे गुहार लगाने पहुंची हैं. मुख्यमंत्री आज जमीन विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई नहीं कर रहे हैं. महीने के पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री जमीन और पुलिस संबंधी मामले को देखते हैं. मुख्यमंत्री की ओर प्रिया और उनकी बच्ची का बुलावा नहीं है इसलिए बाहर ही अपनी समस्या बता रही हैं. प्रिया और उनकी बच्ची वणिका हाथ में पोस्टर लेकर न्याय मांग रही हैं.
ये भी पढ़ें: आज रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि, मुजफ्फरपुर में श्रद्धांजलि देंगे तेजस्वी