पटना: बिहार की राजधानी पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना (Corona) से गुरुवार को 11 वर्षीय एक बच्ची की मौत (Girl Die) हो गई. वहीं शुक्रवार को चार साल की मासूम बच्ची को कोरोना से ग्रसित (Corona Infected) होने पर इलाज के लिए भर्ती (Admit For Treatment) किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर (Corona Nodal Officer) डॉ संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने बताया कि पटना की 11 वर्षीय अरूही कुमारी की मौत कोरोना (Death Due To Corona) से हो गयी. इससे पहले, शुक्रवार को भी एक चार वर्षीय बच्ची सिया को भी कोरोना के इलाज के लिये भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS: मशीन पढ़ेगी दिमाग, तनाव से लेकर मिर्गी तक की बीमारी के इलाज में होगा फायदा
दरअसल, एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना की 11 साल की बच्ची अरूही कुमारी की मौत कोरोना से हो गयी है. जिसे 1 सितम्बर को ही एम्स में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इलाज के लिए एडमिट किया गया था.
शुक्रवार को भी एक चार वर्षीय बच्ची सिया को भी कोरोना के इलाज के लिये भर्ती किया गया है. सिया का इलाज आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. राजधानी पटना में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को चार साल की बच्ची सिया जो छपरा की रहने वाली है. कोरोना के इलाज के लिये भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 2 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार BJP अध्यक्ष 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम' से पीड़ित, पटना एम्स में चल रहा इलाज
बताते चलें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 67 हजार 874 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 7 लाख 16 हजार कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में COVID-19 के एक्टीव मरीजों की संख्या 79 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.65 है.