पटना:राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना का संक्रमण शहर से लेकर देहाती इलाके में काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे लोगों में भय व्याप्त है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि 21 जुलाई से प्रत्येक अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच की शुरुआत की जाये. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद भी पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू नहीं हुई.
ईटीवी भारत ने दिखायी थी खबर
बता दें टीवी चैनल या पेपर के माध्यम से सरकार के फैसले की जानकारी मिलने के बाद लोग कोरोना जांच कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन जांच नहीं होने से निराश होकर लोग घर वापस लौट गए थे. जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
कोरोना की जांच शुरू
खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में अस्पताल में जांच शिविर लगा कर कोरोना की जांच शुरू की. पालीगंज में 17 जून को बरात में गये 89 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद पुलिस प्रशासन से लेकर इलाके के लोग भयभीत हो गए थे.