बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना के पालीगंज में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, लोगों में दहशत - पालीगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज

पालीगंज में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. डॉक्टर ने सभी मरीजों को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है.

paliganj
पालीगंज में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 27, 2020, 9:34 PM IST

पटना:राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना का संक्रमण शहर से लेकर देहाती इलाके में काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे लोगों में भय व्याप्त है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि 21 जुलाई से प्रत्येक अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच की शुरुआत की जाये. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद भी पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कोरोना की जांच शुरू नहीं हुई.

ईटीवी भारत ने दिखायी थी खबर
बता दें टीवी चैनल या पेपर के माध्यम से सरकार के फैसले की जानकारी मिलने के बाद लोग कोरोना जांच कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन जांच नहीं होने से निराश होकर लोग घर वापस लौट गए थे. जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

कोरोना की जांच शुरू
खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में अस्पताल में जांच शिविर लगा कर कोरोना की जांच शुरू की. पालीगंज में 17 जून को बरात में गये 89 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद पुलिस प्रशासन से लेकर इलाके के लोग भयभीत हो गए थे.

लोगों में दहशत
प्रशासन ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को बिहटा अपोलो आईसोलेशन अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के एक सप्ताह बाद घर भेज दिया गया था. अनुमंडल अस्पताल में फिर से 28 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पालीगंज में फिर से चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव ंरिपोर्ट आने की जानकारी होते ही लोगों में दहशत फैल गया.

होम क्वारंटीन रहने का निर्देश
डॉक्टर ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है. साथ ही संतुलित आहार सेवन करने का सलाह दिया है. पालीगंज प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक परजीत कुमार ने बताया कि 28 लोगों की मेडिकल टीम ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में जांच की थी. जांच रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

उन्होंने बताया कि तीन लोग पालीगंज के हैं. वहीं एक पटना दीघा के रहने वाले हैं. डॉक्टर ने सभी को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है. वहीं प्रबंधक ने बताया कि दीघा प्रखंड पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details