पटना (मसौढ़ी):बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की दसवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. जिसको लेकर मसौढ़ी में 5 (Five Matric Examination Centre In Masaurhi) परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं आज परीक्षा के पहले पाली में एंट्री के वक्त 10 मिनट लेट पहुंचने पर चार छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. जिसको लेकर परीक्षा केंद्र पर थोड़ी देर के लिए माहौल बेहद खराब हो गया था. सभी छात्राओं के अभिभावको ने घंटों हंगामा किया लेकिन सेंटर सुपरिटेंडेंट ने किसी की एक न सुनी और उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें-BSEB 10th Exam 2022: 1525 केंद्रों पर परीक्षा शुरू, 16 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल
बता दें कि, मैट्रिक परीक्षा को लेकर मसौढ़ी में बने 5 परीक्षा केंद्रों में श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर आज पहली पाली में 4 परीक्षार्थियों को 10 मिनट लेट होने पर अंदर जाने से मना कर दिया गया. जिसको लेकर काफी देर तक अभिभावकों ने हंगामा किया लेकिन मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस सभी हंगामा कर रहे अभिभावकों को खदेड़ कर भगा दिया. परीक्षार्थी ने बताया कि, सड़क जाम होने के कारण परीक्षा केंद्र में आने पर लेट हो गई. जिस वजह से परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से उन्हें रोक दिया गया.