पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही बैठक खत्म (Nitish cabinet meeting ends) हो गई है. इस बैठक में चार एजेंडों पर मुहर लगी है. कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में मंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक की, जिसमें कई एजेंडों को स्वीकृति दी गई है.
इसे भी पढ़ें- 'बिहार के 73 थानों के पास अपनी जमीन नहीं, दूसरे विभाग की जमीन पर चल रहे 23 थाने'
कैबिनेट मीटिंग में राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित पात्र लाभुकों को सामान्य चावल के स्थान पर पोषण युक्त चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पटना को निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं का चयन कर पोषण युक्त चावल तैयार करने हेतु प्राप्त करने तथा लक्षित जन वितरण प्रणाली के माध्यम से पोषण युक्त चावल की आपूर्ति करने की स्वीकृति दी गई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के सभी जिलों में होगा बालमित्र थाना का निर्माण, महिला अपराध की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन